
कांटाफोड़ जीतू सिंगी:- ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर लोकेश मीणा एवं महीपालसिंह सोलंकी जिला सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में सांदीपनी शा उ मा वि कांटाफोड़ मे समस्त विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । बी एम ओ कन्नौद के लेब टेक्नीशियन अरविंद परमार ललित परमार एवं पंकज धनगर ने विद्यार्थियों का मलेरिया किडनी फंक्शन टेस्ट लीवर फंक्शन टेस्ट विटामिन डी टेस्ट कैल्शियम शुगर लिपिड प्रोफाइल सहित रक्त संबंधी परीक्षण किया । बीएमओ कन्नौद के ही नजरसिंह उईके टीबी सुपरवाइजर ने टीबी एवं ज्ञानसिंह मालवीय आईसीटीसी काउंसलर ने एड्स के संबंध में विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की ।इस अवसर पर प्राचार्य राकेश तिवारी गिरधर धोसरिया दिलीप पवार सोनू कुमार सहित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था ।