नवजात बच्ची को कचरा वाहन में फेंक दिया….

  • वार्ड वासियों ने बच्ची को पहुंचाया सिविल अस्पताल..

राकेश दुबे संवाददाता बरेली ( मोबाइल 8871 7030 72 ) एंकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही लाडली लक्ष्मी योजना से कई परिवारों को सहायता मिली मिली है लेकिन लाडली लक्ष्मी को कुछ लोग कूड़ा दान में फेंक रहे हैं मामला बरेली नगर के छिपा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 13 14 का है जहां प्रातः समय नगर परिषद का कचरा वाहन वार्ड वासियों से कचरा लेने के लिए पहुंचा इस समय किसी ने प्रातः समय जन्मी बच्ची को कचरे में लपेटकर कचरा वाहन के डब्बे में फेंक दिया जब कचरा बाहर चलने को हुआ तो बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वाहन चालक ने वहां रोका और बच्ची को कचरा वाहन से बाहर निकला उक्त घटना के स्वरूप वार्ड वासी मौके पर एकत्रित हुए जहां से बच्ची को कचरे से साफ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया गया l
उक्त जानकारी बरेली पुलिस थाने में पहुंचाई गई मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी सहित पुलिस प्रशासन सिविल अस्पताल पहुंचा जहां बच्ची को उन्होंने देखा और तुरंत बच्ची का उपचार प्रारंभ करवाया l नवजात बच्ची पूर्ण रूप से सुरक्षित है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है जहां परनवजात बच्ची कचरा वाहन में मिली उस वार्ड में आंगनबाड़ी महिलाओं से पूछताछ और वार्ड वासियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है l

jtvbharat
Author: jtvbharat