हसमुख बोहरा नीमच पुलिस टीम पर फायरिंग करने एवं मादक पदार्थाे की तस्करी के अपराधों में फरार 20,000 रूपयें का इनामी कुख्यात तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट को मिली महत्वपूर्ण सफलता
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्तें के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने एवं जिला नीमच, मंदसौर एवं राजस्थान के चित्तोड़गढ़ जिलें के मादक पदार्थाे की तस्करी के अपराधों में फरार 20,000 रूपयें के इनामी कुख्यात तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया जिला नीमच कोे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा दिनांक 26/12/2022 को भुपेन्द्र पिता अचलाराम बांबु जाति- जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम निमानिया जिला बाडमेर राजस्थान तथा भरतराम पिता सांवलराम परमार निवासी रेबारियों की ढाणी ग्राम मिठौडा जिला बाडमेर राजस्थान के कब्जें से कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया था तथा मौके से आरोपी फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा पिता शांतिलाल नागदा पुलिस पर फायरिग करता हुआ फरार हो गया था। आरोपी फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा की मादक पदार्थ तस्करी के अपराधों में संलिप्तता के कारण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पुर्व से 20,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा आरोपी जिला नीमच, मंदसौर एवं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिलें के निम्न अपराधों में फरार चला आ रहा था
–
01 जिला नीमच के पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 262/2011 धारा 507, 201 मे आरोपी फरार चल रहा था।
02 नारकोटिक्स विंग मंदसौर के अपराध क्रमांक 06/14 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।
03 राजस्थान राज्य के जिला चित्तोडगढ़ के थाना निम्बाहेडा के अपराध क्रमांक 268/13 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट
में आरोपी फरार चल रहा था।
04 राजस्थान राज्य के जिला चित्तोडगढ़ के थाना बस्सी के अपराध क्रमांक 175/14 धारा 458,459,380,395,397,412,
120बी भादवि में आरोपी फरार चल रहा था।
05 जिला मंदसौर के पुलिस थाना पिपल्यामंडी के अपराध क्रमांक 295/14 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।
06 जिला नीमच के थाना बघाना के अपराध क्रमांक 168/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा श्री द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त ईनामी बदमाश की
धरपकड़ हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में दोंनो थाना की विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा द्वारा अपने मुखबीर तन्त्र को मजबुत कर तकनीकी आधार पर आरोपी की सघन एंव सम्भावित स्थानो पर लगातार तलाश की जा रही थी। आज दिनांक को विशेष टीम को आरोपी के सम्बन्ध मे विश्वसनिय सुचना प्राप्त होने पर आरोपी को ग्राम बिसलवास बामनिया के जंगलो से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से थाना नीमच केन्ट की घटना तथा वर्ष 2020 मे थाना बघाना की घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य- उक्त फरार कुख्यात ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सउनि कैलाश कुमरे, सउनि कैलाश सोलकी, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजीत सिह, प्रआर अनिल तोमर, प्रआर आदित्य गोड, प्रआर प्रदीप शिन्दे, आर. लक्की शुक्ला, आर. अनिल पाटिदार, आर. मन्नुजाट. आर. कुशलपाल, आर. राजेश चौधरी, आर. राजेश धाकड तथा आर. ओमप्रकाश यादव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।