थाना घेराव_करणी सेना के पदाधिकारी और फरियादी से थाना प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना

थाना घेराव– थाना माणक चौक क्षेत्र में हुई मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने आए करणी सेना के पदाधिकारी और फरियादी से थाना प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना , पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध की एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्यवाही ।

तुषार शर्मा रतलाम

श ह र के थाना माणक चौक क्षेत्र में कल शाम ढले रिपोर्ट नही लिखने से आक्रोशित युवकों की भीड़ ने थाना घेर लिया क्युकी थाने पर पुलिस द्वारा फरियादी पक्ष की रिपोर्ट सही नही लिखने से युवकों ने थाना घेर लिया और रिपोर्ट सही लिखने की बात पर अड गए भीड़ को देख पुलिस भी घबराई और हरकत में आई बाद में फरियादी पक्ष की ओर से नामजद तीन व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया , एफआईआर अनुसर बताया गया की धानमंडी तोपखाना स्थित एक मोबाईल दूकान में तीन युवक मोबाईल रिपेयरिंग का कार्य करते है , जहा पर युवक प्रकाश टांक,सुजल टांक, लखन टांक जब अपना खराब मोबाईल लेने जब फरियादी की दुकान पहुंचे तो फरियादी द्वारा उन्हें मोबाईल ठीक नही होने की बात कह डाली बस इतना सुनते ही आरोपी पक्ष आक्रोशित हो उठा और फरियादी को जाति सूचक शब्दो से कह कर अपमानित किया और गालियां दी तथा जमकर मारपीट भी की गई जिससे फरियादी द्वारा दुकान में काफ़ी नुकसान होना भी बताया गया है इस घटना की शिकायत करने जब फरियादी पक्ष जब थाना माणक चौक पहुंचे तो थाने में पुलिस और फरियादी पक्ष की कहा सुनी इतनी बड़ गई की थाने के बाहर फरियादी पक्ष ने थाना का घेराव कर नारे लगाने शुरू कर दिए , थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस घबरा उठी और फरियादी की तत्काल सुनवाई कर उसकी रिपोर्ट को प्राथमिकता देकर तीन नमजद आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की
इन धाराओं में प्रकारण हुआ है पंजीबद्ध – 323 ,427 , 294, 34 , 506 , 452 ,, SC / ST अधिनियम की धारा – 3 (1/ द , 1/ धा ) 3 (2 ( va यह है आरोपी –लखन टांक, सुजल टांक , प्रकाश टांक यह है फरियादी –गोकुल सियाग, गोतम जैन , लखन सिंह

क्या कहना है थाने ओर उक्त मामले के जिम्मेदार का –

कल शाम धानमंडी स्थित एक मोबाइल शॉप पर मोबाइल रिपेयरिंग की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला आया है जिसमें एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है , फरियादी पक्ष और करणी सेना के पदाधिकरी से कोई भी अभद्र व्यवहार नही किया गया है – अनुराग यादव -थाना प्रभारी माणक चौक

क्या कहना है उक्त मामले में फरियादी का –

में एक मोबाइल शॉप पर कार्य करता हु कल शाम मोबाइल रिपेयरिंग की बात के लेकर आरोपी पक्ष द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट मेने थाना माणक चौक में जाकर की गई थी किंतु पुलिस द्वारा मुझ पर दबाव बनाया गया की तुम एससी एसटी के तहत कार्यवाही मत करो नही तो में भी एससी एसटी लगवा दूंगा , जिस पर हमरे द्वारा थाना माणक चौक का घेराव कर कार्यवाही करवाई गई । गोकुल सियाग फरियादी

jtvbharat
Author: jtvbharat