रविन्द्र खाण्डेकर खरगोन
आज ग्राम घोटिया के बलाई समाज के लोग कलेक्टर जिला खरगोन पहुंचकर ज्ञापन दिया कि सैकड़ो वर्ष पुराना बलाई समाज की शमशान भूमि है जिस पर पिछले वर्षों में दबंगो नेकब्जा किया था और प्रशासन से गुहार लगाई थी तब जाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरगोन में बलाई समाज की शमशान भूमि होना बताया है लेकिन आज पुनः उसी श्मशान भूमि को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम घोटिया में पुनः दबंगों ने हमारी वर्षों पुरानी शमशान भूमि पर कब्जा कर लिया गया है साथ में शासन द्वारा निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन को भी अपूर्ण है आवेदन दिया गया ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष राजु गांगले ने बताया की आज ग्राम घोटिया के शमशान भूमि का दिया गया है जबकि पूरे खरगोन जिले में बलाई समाज की श्मशान भूमियों का विवाद होते रहता है समाज अति गरीब होने से प्रशासन तक अपनी बात रखनी पाता है जिसके कारण वहां के दबंग उन शमशान भूमि पर अपना कब्जा जमा लिया है ऐसी घटनाएं जिला मुख्यालय पर आती रहती है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है। ज्ञापन के समय गांव के लोग भी मौजूद थे अशोक पवार अखिलेश शिवम राकेश कपिल शंकर लोकेंद्र आदि लोग मौजूद थे।