हसमुख बोहरा…नीमच।
कड़कड़ाती सर्दी में शहर के कई क्षैत्रो में खुले आसमान के नीचे जमी पर टाट बिछाकर एक चदर ओढ़कर ठिठुरते हुए रात गुजारने को मजबूर ऐसे लोगों को ठंड से बचाव हेतु चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के सदस्य रात्रि 11 बजे बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर ठिठुरते लोगों को गर्म कंबल ओढ़ाने में जुटे हुए हैं,संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी ने बताया की पीड़ीत मानवता की सेवा करना हम सभी का दायित्व है,जीवन जीने का सभी को अधिकार है,ऐसे में कोई गरीब बेसहारा,भुखा प्यासा खुले आसमान के नीचे जमी पर ठिठुरते हुए रात गुजारे यह हम से देखा नहीं जाता है ऐसे ठिठुरते हुए लोगों को,मंगलवार दिनांक 10 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रायवेट बस स्टैंड परिसर,मुलचंद मार्ग,चोकन्ना बालाजी,रेलवे स्टेशन,दशहरा मैदान,लायन्स पार्क चोराहा,गोमा बाई मार्ग,ग्वाल टोली,कलेक्टर चोराहा आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सोते ठिठुरते हुए लोगों को 50 से अधिक गर्म कंबल ओढोएं गए,फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चोधरी ने बताया कि संस्था सदस्यों के सहयोग से गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने हेतु यह कदम उठाया गया है,जो निरन्तर जारी रहेगा,रात्रि 11 बजे गर्म कंबल ओढ़ाने के अभियान में फाउंडेशन के नवनीत अरोंदकर,दिपा कुंवर चौहान,शिक्षा विभाग की जिला योग प्रभारी शबनम ख़ान,किशोर बागड़ी,अनुप चोधरी,गौरव शर्मा,रौनक दुग्गड आदि ने सहभागिता निभाई,ठिठुरते हुए लोगों को ओढाये गये कंबल हेतु किशोर बागड़ी,शबनम ख़ान,अनुप चोधरी,दिपा कुंवर चौहान,तन्मय अग्रवाल,पूजा मिश्रा,दीपक अग्रवाल,सुधा राठोर,रौनक दुग्गड आदि ने सहयोग प्रदान किया!उक्त जानकारी संस्था की शबनम ख़ान ने दी है!