महू में पतंग उड़ाते समय छत से गिरा 13 साल का बच्चा, मौत

इंदौर जिले के महू में पतंग उड़ाते समय छत से गिर कर 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम घो जनपद चौराहे लुनियापुरा क्षेत्र में हुआ। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तनिष्क परदेशी (13) शाम को घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसका पैर स्लिप हो गया। वह नीचे बाउंड्री पर जा गिरा। लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। बच्चे के शव को पीएम के लिए भिजवाया है।

jtvbharat
Author: jtvbharat