सुना था झूठ के पैर नही होते, पर भाजपा राज में तो उसके पैर भी है और उसके निशान भी मौजूद हैं : विनोद सेन

मप्र कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद सेन की पत्रकार वार्ता

केश शिल्पी सेन समाज, सर्व समाज की पहली और अंतिम कडी है

भोपाल
– मप्र कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनो सेन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केश शिल्पी सेन समाज जो सर्व समाज की पहली और अंतिम कडी है, जिससे मिलकर श्रृंखला बन जाती है और यही कडियां जुडकर जंजीर बनने वाली है। वह भी ऐसी जंजीर जो भाजपा की शिवराज सरकार को जकड़ने का काम करेंगी, सुना था झूठ के पैर नहीं होते पर यहाँ तो उसके पैर भी है और उनके निशान भी मौजूद हैं। भारत वर्ष की प्राचीनकाल से लेकर आज तक मानव जीवन के प्रारंभ से लेकर अंतिम क्षणों तक कड़ी की श्रृंखला हैं केश शिल्पी सेन समाज, जो समस्त समाज और समस्त जातियों के बीच मध्यस्थता का कार्य करती हैं, जिसके बगैर जीवन का कौई मांगलिक कार्य पूर्ण नही होता है और जन्म से लेकर मृत्यु तक भारतीय समाज की सेवा करता है, ऐसी सेवाभावी केश शिल्पी सेन समाज को भी झूठ बोलकर धोखा देने का कार्य किया है घोषणावीर बातों की दुकान चलाने वाली मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने।
श्री सेन ने कहा कि आजाद भारत ही नही सम्पूर्ण इतिहास में इस समाज को किसी ने आज तक छला नही हैं, किंतु बड़े दुभाग्य की बात है कि इस केश शिल्पी सेन समाज को छलने का अद्भुत कार्य शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली तमाशबीन भाजपा सरकार ने कर दिखाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 29 जनवरी 2013 को मुख्यमंत्री निवास पर केश शिल्पी समाज के प्रतिनिधियों की पंचायत हुई थी, जिसमें उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें और घोषणाएं कर इस समाज को बरगालाने और छलने की कोशिश कर खूब वाहवाही लूटी थी, लेकिन उनकी ये घोषणाएं दूर के ढोल साबित हुईं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रठोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन ने आरोप लगते हुए कहा है उस केश शिल्पी पंचायत में मुख्य रूप सेन समाज को चिन्हित करके बुलाया गया था, लेकिन नतीजा वही निकाला ढाक के तीन पात और यही है वे झूठ के कदम जिनके निशान आज तक केश शिल्पी सेन समाज को चिढ़ा रहे है और बेचारा केश शिल्पी सेन समाज खून का घूंट पीकर मन मसोसकर रहने पर मजबूर है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में संपन्न हुई इस केश शिल्पी सेन समाज पंचायत को पूरे 10 वर्ष हो चुके है, लेकिन केश शिल्पी पंचायत में केश शिल्पी सेन समाज से जो वादे जो घोषणाएं की,घोषणावीर और बातों की दुकान चलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन वादों और घोषणाओं को आज तक अमली जामा पहनाने का किंचित मात्र भी प्रयास नहीं किया। बातों की दुकान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई सेन समाज केश शिल्पीयों की घोषणाएं, जो आज तक पूरी नही की गई हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार है :-
(1) केश शिल्पी सेलून संचालकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्थान चिन्हित कर जमीन के पट्टे दिये जाने की घोषणा की गई थी, पर आज दिनांक तक न तो स्थान चिन्हित किये गये न ही पट्टे दिये गये। अमूमन देखा जाता है की शहर के फुटपाथ पर जब पैदल चलते हैं तो केश शिल्पी कार्य करते हुए सेन समाज के लोग आपको दिखाई देंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सेन समाज आज भी घर-घर जाकर यह कार्य करता है?
(2) भारतवर्ष के सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन महाराज की जन्मभूमि बांधवगढ में स्मारक के निर्माण करने की घोषणा की गई थी, दस वर्ष बीत जानें के बाद आज तक स्मारक नहीं बना?
(3) सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने वाले जो की विधानसभा सत्र फरवरी, अप्रैल 2007 में अशासकीय संकल्प क्रमांक 2.49 को केन्द्र सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया, प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज दिनांक तक प्रस्ताव नही भेजा?
(4) केश शिल्पियों के बच्चों को आधुनिक तरीके से व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण के साथ महिलाओं को भी ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिये जानें की घोषणा की गई थी पर आज तक एक भी प्रशिक्षण नही हुआ?
(5) केश शिल्पी सेलून वालों के पंजीयन करने की घोषणा की गई थी पर पोर्टल आज दिनांक तक भी शुरू नहीं हो सका? बंद है?
(6) केश शिल्पी सेन समाज के लिए प्रदेश के हर जिलें में सेन मांगलिक भवन बनाने की घोषणा की गई थी, जो आज तक एक भी जिले में नही बने ?
(7) केश शिल्पी का कार्य करने वाले सेन समाज के बंधुओं को बैंक द्वारा लोन दिये जानें की घोषणा की गई थी, परंतु घोषणा विलुप्त हो गई, जिसका कोई अता-पता नहीं?
(8) केश शिल्पीयों के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए बीमा करने की घोषणा की गई थी, जिसका क्रियान्वयन आज तक नही हुआ?
(9) केश शिल्पीयों को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रसूता सहायता के अंतर्गत केश शिल्पियों की पत्नियों को दो प्रसूतियों के लिए तीन लाभ प्रदान किये जाने की घोषणा पर अभी तक अमल नही हुआ?
(10) केश शिल्पी सेन समाज के छात्रों को छात्रवृत्रि देने की घोषणा की गई थी, किंतु उसका आज तक कुछ नही हुआ?
(11) केश शिल्पियों के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल की घोषणा के बाद बोर्ड का गठन नहीं किया गया, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारें केश शिल्पी बोर्ड का गठन कर चुकी है। मध्यप्रदेश में सिर्फ और सिर्फ झूठी घोषणाएं और बातों ही बातों की सरकार है।

श्री सेन ने कहा कि इसके साथ ही अनेक और भी ऐसी घोषणाएं की गई थी, जिसका क्रियांवयन आज तक नही हुआ। केवल और केवल सेन समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाजों को बुलाकर, झूठे आश्वासन देकर उन्हें ठगने का काम, खरीद-फरोख्त, लूट और लोकतंत्र की हत्या कर बनी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। यदि सरकार ऐसा करती रही तो लोकतंत्र का क्या होगा, कौन लोकतंत्र पर विश्वास करेगा? भाजपा सरकार में आज हमारा पूरा केश शिल्पी सेन समाज ठगा महसूस कर रहा है। झूठ और छल की भाजपा शिवराज सरकार को केश शिल्पी सेन समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाकर उखाड़ फैंकने के लिए कटिबद्ध है और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दृढ संकल्पित है।

jtvbharat
Author: jtvbharat