आप प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी – नवीन कुमार अग्रवाल “आप”

भ्रामक अफवाह फ़ैलाने से बाज आये विरोधी पार्टिया

नीमच – प्रदेश में नवम्बर दिसम्बर 2023 में विधानसभा के चुनाव होने है और उसके लिए अभी से हमारे विपक्षी दलों ने साम दाम दंड भेद की निति को अपनाकर कुछ समचार पत्रों में भ्रामक खबरों को प्रकाशित करवाना चालू कर दिया है और उसी की परिणीति फलस्वरूप कुछ समाचार पत्रों में एक शीर्षक “मध्यप्रदेश में आप – अरविन्द केजरीवाल की सभी सम्भावनाये समाप्त ,दंगल में सिर्फ दो पहलवान ” की आड़ में आप को विधानसभा चुनाव से दूर रहने का फैसला बताया है , जो निराधार है। यह सर्वविदित है की दिल्ली के बाद पंजाब और पंजाब के बाद गुजरात गोवा में शानदार परफार्मेंश के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है जिससे निरंतर विपक्षी खेमो में आप का डर सर चलकर बोल रहा है। क्योँकि यह सर्वविदित है की पुरे देश में भारतवासी आप के गुड़ गवर्नन्स को पसंद कर रहे है और टैक्स के बदले बिजली पानी शिक्षा स्वास्त्य महिलाओं को फ्री में बस सेवा ,एवं विधवा महिलाओ ,दिव्यांगों एवं बुजुर्गो को प्रति माह 2500 -2500 रूपये की पेंशन के साथ ही शहीद के परिवार जनो को एक करोड़ रूपये की राशि जैसी योजनाओ के बाद भी दिल्ली सरकार के फायदे के बजट के कारन विपक्षी दल आप को बदनाम करने पर तुले है और उसी कारन नित्य नई नई तिकड़म लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे है। विपक्षी दल चाहते है की आप का प्रदेश में जनाधार न बड़े और इसी कारन से इस प्रकार की भ्रामक जानकारी प्रकाशित करवा रहे है जिसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की 2023 के चुनावो को लेकर रणनीति के तहत प्रदेश की कार्य कारिणी भंग की गई है और अतिशिग्र नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा कर पुरे दमखम से 2023 के चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेंगी और प्रदेश में बैठी निष्क्रिय सरकार को उखाड़ कर आम जनता की लोककल्याणकारी सरकार बनाएंगी। आम जनता अब इन पार्टियों की इस प्रकार की ओछी हरकतों से झांसे में नहीं आने वाली है। नवीन कुमार अग्रवाल पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी

jtvbharat
Author: jtvbharat