कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र के लिए जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मंदसौर 3 फरवरी 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र शुरू करने के लिए जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिस स्थान पर नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया जाएगा, उस स्थान का अवलोकन किया। नशा मुक्ति केंद्र शुरू करने के लिए गनेड़ीवाल धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इस स्थान पर नशा मुक्ति केंद्र शुरू होगा। इस नशा मुक्ति केंद्र पर एडवांस टेस्ट फैसिलिटी मरीजों को मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र में अब आउटडोर यूनिट की सुविधा भी मिलेगी। कोविड-19 के कारण नशा मुक्ति केंद्र बंद हो गया था क्योंकि उस स्थान पर आरटीपीसीआर लैब स्थापित की गई थी। लेकिन अपने नए स्थान पर इस को फिर से विधायक श्री सिसोदिया तथा कलेक्टर के विशेष प्रयास से शुरू किया जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में एक कक्ष मन कक्ष के रूप में संचालित होगा। जहां पर मानसिक रोगी एवं नशे की लत के रोगी आकर अपना उपचार करवाएंगे। आउटडोर यूनिट स्थापित हो जाने के पश्चात जिला अस्पताल से ही नशा मुक्ति केंद्र के लिए कर्मचारी भर्ती हो जाया करेंगे। आगामी 9 फरवरी को केंद्रीय स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ होगा।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा, सीएमएचओ डॉ नूकुम सहित अन्य सभी डॉक्टर्स, स्टाफ, कर्मचारी मौजूद थे।