मध्यप्रदेश के खंडवा में इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे ट्रक और अमानक स्पीड ब्रेकर ने एक होमगार्ड की जान ले ली। जबकि, उसकी पत्नी की हालत नाजुक है। रविवार दोपहर होमगार्ड जवान पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। हाईवे पर रुस्तमपुर शंकर मंदिर के पास दंपती की बाइक पहुंची, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने स्पीड ब्रेकर से उछलते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से पत्नी उछलकर दूर गिर गई। जबकि, होमगार्ड जवान ट्रक के निचले हिस्से में (बंपर में) फंस गया। उन्होंने जान बचाने के लिए बंपर पकड़ लिया। ट्रक फिर भी नहीं रुका। होमगार्ड जवान को ट्रक ड्राइवर 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। उनके पैर पहिए में आ गए तो बंपर से पकड़ छूट गई और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में उनकी जान चली गई।
रविवार को खंडवा के होमगार्ड में पदस्थ जवान की ट्रक के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। होमगार्ड जवान आरटीओ कार्यालय में सेवा दे रहा था।पंधाना पुलिस के अनुसार मूलतः डुल्हार के निवासी 45 वर्षीय तरुण चौरे होमगार्ड में 20 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह वर्तमान में एआरटीओ ऑफिस में अटैच थे। तरुण का बोरगांव बुजुर्ग में ससुराल है। ससुराल में रविवार को मांगलिक कार्यक्रम था। इसलिए वे पत्नी रीना (40) के साथ बाइक से वहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। चौरे बाइक चला रहे थे। पत्नी पिछली सीट पर बैठी थी। करीब साढ़े 3 बजे जब वे रुस्तमपुर स्थित शंकर मंदिर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 09 एचजी 2457) ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक व पत्नी रोड के दूसरी ओर गिर पड़ी। जबकि, चौरे ट्रक के आगे निचले हिस्से में फंस गए। ट्रक उन पर न चढ़ जाए, इसलिए उन्होंने बचने के लिए बंपर पकड़ लिया।
टक्कर मारने के बाद भी आरोपी ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया, जिससे बंपर में फंसे चौरे की पकड़ चलते ट्रक के कारण ढीली पड़ती गई। उनके पैर रगड़ाते हुए जब पहिए में आए और वह कुचल गए तो हाथ भी छूट गए। ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ग्रामीणों ने जब रोड किनारे खून से लथपथ महिला और ट्रक के नीचे होमगार्ड के शव को देखा तो वे कांप गए। कुछ लोग आरोपी ड्राइवर को पकड़ने दौड़े लेकिन वह ट्रक छोड़ भाग निकला। मौके पर पहुंचे पंधाना थाना प्रभारी रामप्रकाश यादव व सिपाही प्रफुल्ल प्रजापति ने घायल रीना को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को कब्जे में लिया और चौरे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंपा है। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है।