बिजली, पानी, सडक और विभिन्न योजनाओं से क्षेत्र में विकास के पहिये को गति मिली है – विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत

विकास यात्रा के तहत ग्राम बलदमूंग में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बडी संख्या में ग्रामीण हुए सम्मिलित

अलीराजपुर – विकास यात्रा का जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलदमूंग में आगमन होने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल मांदल की थाप पर नृत्य करते हुए ग्रामीणों ने यात्रा में सम्मिलित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, गणमान्यजन का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत ने ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किरते हुए कहा वे योजनाओं का लाभ लें। केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं से मैदानी स्तर पर विकास नजर आ रहा है। सडक, बिजली, पानी गांव-गांव पहुंच रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास की गति को थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर होकर कार्य किये जा रहे है। विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों को प्रमुखता पर भूमिपूजन लोकार्पण आदि कार्य किये जा रहे है। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित गतिविधियों से जुडने की बात कही। उन्होंने राजस्व विभाग, आयुष्मान भारत योजना कार्ड आदि के लिए आगे आने की बात कही। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए विकास यात्रा के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शर्मी भूरिया, ग्राम सरपंच श्रीमती हजरा कनेष, एसडीएम श्री डीएन सिंह, तहसीलदार श्री आलोक वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री एलएस राठौर सहित अन्य गणमान्यजन, बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र पात्रताधारियों को वितरित किये गए।

jtvbharat
Author: jtvbharat