अलीराजपुर देवेन्द्र वाणी जिला ब्यूरो
नानपुर:- दिनांक 19.02.23 को दोपहर के करीब 3 बजे के लगभग के. बी. रोड नानपुर पर वाहन से एक्सिडेंट हुआ, जिसमे एक 15 वर्षीय मासूम युवक अनस पिता वसीम निवासी नानपुर गंभीर घायल हो गया। जिसके उपचार को लेकर परिजन उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर लेकर पहुंचे थे पर वहा कोई भी ड्यूटी डॉक्टर नही था, जिसके चलते परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल अलीराजपुर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड दिया। अगर वक्त रहते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर पर उसका उपचार हो जाता तो शायद उस मासूम की जान बच सकती थी। हालांकि ये कोई नई बात नही है, के बी रोड पर आए दिन ऐसी कई दुर्घटना होती रहती है और वक्त पर उपचार न मिल पाने के कारण लोगो की मृत्यु हो जाती है।
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और जिला प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा इस क्षेत्र की जनता को कब तक भुगतना पड़ेगा जब की प्रदेश सरकार जन स्वास्थ्य के लिए अनेकों घोषणाएं कर रही लेकिन नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुविधाओ के साथ साथ स्टाफ के लिए भी तरस रहा है न जाने कब जिला प्रशासन यहां की व्यवस्था को दुरस्त कर लोगो को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैया करवाएगा या ऐसा ही चलता रहा तो स्थानीय और क्षेत्रीय जनता को हो कुछ कदम उठाना पड़ सकते है।