सवारियां उतार रही बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक महिला सहित दो लोगों की मौत, 12 घायल

गुना जिले के म्याना कस्बे से गुजरे नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर तड़के सुबह करीब पांच बजे सवारियां उतार रही यात्री बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 07 पी 2179 म्याना से गुजरे ओवर ब्रिज पर सवारियां उतार रही थी, तभी हाईवे से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एचआर 73 ए 6517 ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा और ट्रक के आगे का भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गए हैं। बस में सवार ज्यादातर यात्री मजदूर हैं जो गुना, शिवपुरी, ग्वालियर और उत्तरप्रदेश के शहरों की ओर जा रहे थे। मृतकों में एक महिला के अलावा गुना जिले का निवासी व्यक्ति शामिल है। एक मृतक की पहचान गुना जिले के धानबाड़ी निवासी बूदय सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल घायलों का इलाज गुना जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है।

jtvbharat
Author: jtvbharat