रतलाम – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बिबड़ोद में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच अंबाराम मईडा,रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश माथुर ने की इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूवात के साथ ही मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच मईडा ने बताया कि हमारे ग्राम के लिए यह एक अवसर है की राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हमारे गांव में आयोजित हुआ है शिविर के विद्यार्थी द्वारा जो जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा गांव वाले जन जागरूकता के इस कार्यक्रम से प्रेरित होंगे और निश्चित ही एक आदर्श गांव बनेगा । जिसमें नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदाता जागरूकता से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माथुर ने बताया कि ” स्वास्थ्य जन- स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य ” के इन आदर्श वाक्य पर सभी स्वयंसेवक अपना काम करें और शिविर में अनुशासनता बनाए रखकर अपने इस विशेष शिविर को पूरा करें।
*कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किशोर कुमार डावर ने शिविर की कार्य योजना के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान , मतदाता जागरूकता अभियान, बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, ऊर्जा साक्षरता अभियान, साइबर अपराध आदि के संबंध में जन जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कार्यकाम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन दल नायक अर्जुन पाटीदार ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. के. सी. नाहर ने माना ।
शिविर गतिविधियां शिविर संचालन सहायक प्रो. हर्षवर्धन मेहसन एवं प्रो. रवि जोशी के निर्देशन में रैली आयोजित की जाती है। इस अवसर पर पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवम विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश महेश्वरी , डॉ अभय पाठक, स्पोर्ट्स अधिकारी श्री संजीव वर्मा एवं कार्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों के साथ जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।