उज्जैन में गुंडे-बदमाशों की दहशत खत्म करने पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत प्रतिदिन बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई जा रही है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के बाद शनिवार को भी एसपी के निर्देश पर कार्यवाही जारी रही। पांच बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चली।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एएसपी (शहर) अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण, जुआ सट्टा, गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग कोतवाली) ओपी मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग जीवाजीगंज) अनिल मौर्य, नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग माधव नगर) सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर प्रभारी मनीष लोधा, थाना प्रभारी इंचार्ज महाकाल जयंत डामोर की टीम ने थाना महाकाल, माधव नगर क्षेत्र मे रहने वाले पांच गुंडे/बदमाशो के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई में 17.17 लाख रुपये के अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया।
इन पर की गई कार्यवाही
– गणेश और कार्तिक कहार दोनों भाई है जिन पर क्रमशः सात और आठ अपराध दर्ज हैं। आरोपी के जयसिंहपूरा अखंड महाकाल कॉलोनी के निवास के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की गई।
– बेगमबाग क्षेत्र स्थित गरीब नवाज कॉलोनी में शोएब के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। शोएब पर सात अपराध दर्ज हैं।
– लक्ष्मीनगर कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र उर्फ पिंटू लालावत का अवैध निर्माण ढहाया गया। उस पर 17 अपराध दर्ज हैं।
– वाल्मीकि नगर में रहने वाले नीलेश उर्फ नीलू के भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उस पर सात अपराध दर्ज हैं।