सीहोर जिले में थाना पार्वती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा की खेती कर विक्रय करने वालो पर कार्रवाई कर हजारों पौधे जब्त किए हैं। कुल 94.5 किलो वजन मिला है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की खेती, बिक्री और व्यापार की जानकारी मिली थी। ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुएं के पास खेत में अवैध रूप से मादक पदार्थों की खेती कर रहा है। सूचना मिलने पर प्रारंभिक वैधानिक कार्यवाही की गई। पार्वती थाना थाना प्रभारी पार्वती मय हमराह बल व स्वतंत्र साक्षीयो के ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत पर पहुँचे, जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। उसका नाम राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी गोपालपुर, है। उसने लहसून-प्याज की खेती के बीच दो-तीन क्यारियों में अवैध मादक पदार्थों के पौधे लगा रखे थे। उक्त पौधे अफीम के पौधे जैसे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध खेती हो रही है। आरोपी के खेत से 6,500 पौधे अफीम डोडा बरामद हुआ है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।