युवती ने बदनामी के डर से फांसी लगाकर कर ली थी आत्‍महत्‍या

( मां बेटे ने प्रेम प्रसंग की झूठी अफवाह फैलाई थी)
धार मनीष जैन
धरमपुरी के ग्राम टवलई खुर्द में युवती के द्वारा फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या करने के मामले में पुलिस ने गांव के ही मां और बेटे पर हत्‍या प्रकरण दर्ज किया है। मां और बेटे ने गांव में ही युवती के प्रेम संबंध होने की अफवाह फैलाई थी जिससे युवती ने मानसिक रुप से प्रताडित होकर 28 मई को घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के आधार वैधानिक कार्रवाई करते हुए मां और बेटे पर हत्‍या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार टवलई खुद में निकिता पिता मोहनलाल जाट ने 28 मई को अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कर मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। पुलिस ने मामले में मृतिका के परिजनों के कथन नोट किए जिसमें परिजनों ने बताया कि टवलई खुर्द गांव के ही मां और बेटे राजा उर्फ शुभम पिता कैलाश जाट और ज्योति पति कैलाश जाट ने निकिता के शुभम के साथ प्रेम संबंध होने की बात गांव में फैलाकर कहते थे कि निकिता की शादी अब समाज में नही हो पाएगी। निकिता को जब प्रेम संबंध की बात का पता चला तो उसने बदनामी के डर से घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। धरमपुरी पुलिस ने आत्‍महत्‍या मामले में मर्ग की जांच पर से 17 दिन बाद राजा उर्फ शुभम पिता कैलाश जाट और ज्योति पति कैलाश जाट पर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। धरमपुरी थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मर्ग की जांच पर से कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

jtvbharat
Author: jtvbharat