बड़वानी 18/06/2023/ बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आएंगे बड़वानी , 23 और 24 जून को पहुंचेंगे बड़वानी , 11 बजे के लगभग हेलीकाप्टर से डीआरपी लाईन पहुंचेंगे , रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए नार्थ एवेन्यू के छोटे बागेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे , 23 जून की शाम 6 बजे से शाहिद भीमानायक कॉलेज ग्राउंड में लगेगा दरबार , 24 जून को 11 बजे बड़वानी से बागेश्वर धाम के लिए होंगे रवाना , पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्य कार्यक्रम दी जानकारी।