नए सीए कोर्स को मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। 1 जुलाई को कोर्स लॉन्च किया जाएगा। मई 2024 से होने वाली परीक्षा नए कोर्स के अनुसार होगी। अब इंटर के दोनों ग्रुप पास करने एवं आवश्यक क्लास रूम ट्रेनिंग के बाद सिर्फ दो वर्ष की ही आर्टिकलशिप करनी होगी, जो पहले तीन साल की होती थी। नए पाठयक्रम में दो वर्ष की आर्टिकलशिप की समाप्ति के छह महीने के बाद फाइनल की परीक्षा दे पाएंगे।
ये बातें आईसीएआई की बोर्ड आफ स्टडीज (ऑपरेशन) एवं बोर्ड आफ स्टडीज (एकेडमिक्स) के चेयरमैन सीए मंगेश किनरे और सीए विशाल दोषी ने कही। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की शाखा सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंस एसोसिएशन (सीकासा) की दो दिनी नेशनल कान्फ्रेंस का समापन रविवार को हुआ। इसे सीए किनरे और सीए दोषी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में इंदौर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए मौसम राठी, सीए कीर्ति जोशी, सीए स्वर्णिम गुप्ता, सीए अमितेश जैन, सीए अतिशय खासगीवाला समेत बड़ी संख्या में सीए विद्यार्थियों ने भाग लिया।