मनुष्य के साथ जानवरों की तरह व्यवहार मनुष्यता के खिलाफ : डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री की सख्ती के बाद प्रकरण दर्ज , टीआई को हटाया

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गाय के मनुष्य के गले में पट्टा डालकर जानवरों की तरह व्यवहार करना मनुष्यता के खिलाफ है। उन्होंने राजधानी में एक युवक के गले मे पट्टा डाल कर उसके साथ जानवरो जैसा सुलूक करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की घटना को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण चिन्हांकित कर लिए गए हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध रासुका में कार्यवाही की जा रही है। संबंधित टीआई के को हटाया दिया गया हैं।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद पीड़ित विजय रामचंदानी द्वारा कराई गई एफआईआर पर एक घण्टे में तीन आरोपियों समीर,साजिद व फैजान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रकरण की टीला जमालपुरा पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी गौतमपुरा थाने भेज दी है।

jtvbharat
Author: jtvbharat