इंदौर में दंपती ने खाया जहर …पिता बोले- क्या दो बेटियां होना गुनाह है,जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को दी थी जान देने की धमकी

मेरे मां-बाप और मेरे भाई ने हमें बहुत परेशान कर रखा है…दो बेटियां होना गुनाह है क्या…अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने हमें डरा-चमकाकर कहा तुम बाहर निकलो। वीडियो में इतना कहकर इंदौर में दंपती ने जहर पी लिया। पत्नी की मौत हो गई। पति एमवाय अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले दोनों जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे थे। उन्होंने अपर कलेक्टर के सामने सुसाइड करने की बात कही थी। घटना द्वारकापुरी ​​​​​​क्षेत्र में मंगलवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक कुंदन नगर में रहने वाले हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) को जेठ जितेश एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने ही डॉक्टरों को बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते दंपती ने ये कदम उठाया।
वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी पूजा कमरे के कोने में अचेत अवस्था में बैठी है। पति हेमंत सेल्फी मोड पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। हेमंत कह रहा है- सुसाइड कर रहे हैं हम दोनों (पत्नी की ओर कैमरा दिखाते हुए)। ये दवा हमने पी ली है (पाउच दिखाते हुए)। मेरे मां-बाप और मेरे भाई ने हमें बहुत परेशान कर रखा है। हमारी दो बेटियां होने के बावजूद कहते हैं कि इस घर से निकलो। क्या दो लड़की के बाद पत्नी का ऑपरेशन करा देना गुनाह है? इसलिए हम मर रहे हैं, सुसाइड कर रहे हैं (हेमंत-पूजा दोनों कहते हैं)। इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा देना। आज हम कलेक्टर ऑफिस गए थे। वहां हमें अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने हमें डरा-चमकाकर बाहर कहा तुम बाहर निकलो, आगे की कार्रवाई मैं करता हूं। इसलिए वहां से घर आकर हम सुसाइड कर रहे हैं। ये मेरी पत्नी है। (हेमंत ने जहरीली दवा का पाउच खोला और गिलास में डाल दिया। इसी दौरान एक फोन भी आया पर उसे दोनों ने रिसीव नहीं किया।)

jtvbharat
Author: jtvbharat